-
ओडिशा भी पूरी तरह है सतर्क, नहीं मिला नया मामला
-
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक ने स्थिति पूरी तरह नियंत्रण बताई
-
कहा-नियमित रूप से जांच जारी, राज्यभर में टेस्टिंग सुविधाएं सक्रिय
भुवनेश्वर। कोविड-19 को लेकर भारत में किसी विशेष अलर्ट की जरूरत नहीं है तथा ओडिशा भी पूरी तरह है सतर्क है। ओडिशा में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्र ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नियमित रूप से जांच जारी है।
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ मिश्र ने कहा कि ओडिशा में अब तक कोई नया कोविड-19 मामला सामने नहीं आया है। हम पहले की तरह नियमित जांच कर रहे हैं और राज्यभर में टेस्टिंग सुविधाएं सक्रिय हैं।
सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच डॉ मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक हालात पर नजर बनाए हुए है।
उन्होंने बताया कि हम प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वैश्विक स्थिति से अवगत हैं। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी संपर्क में हैं। फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी नए कोविड वेरिएंट को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है।
डॉ मिश्र ने बताया कि इन देशों में मामले बढ़ने का कारण कमजोर इम्यून सिस्टम है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों में। उन्होंने इन वर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में फिलहाल किसी विशेष अलर्ट की जरूरत नहीं है। हम पूरी तरह सतर्क हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ लगातार चर्चा जारी है। यदि कोई नई स्थिति सामने आती है, तो जनता को तुरंत सूचित किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
