-
पांच जिलों में औरेंज चेतावनी
-
राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार तेज गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक कई जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार यह स्थिति 19 मई तक बनी रहेगी। राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह मौसम परिवर्तन कालबैसाखी प्रणाली के कारण हो रहा है, जो इस समय पूर्वी भारत में सक्रिय है। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद भुवनेश्वर समेत तटीय जिलों में अत्यधिक उमस के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
आईएमडी का कहना है कि अगले छह से सात दिनों तक दिन के तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। गजपति, गंजाम, खुर्दा, नयागढ़, पुरी, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में उमस भरे गर्म दिन की चेतावनी पहले से जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
