Home / Odisha / मुख्यमंत्री माझी ने कृषि ओवरसियरों का यात्रा भत्ता बढ़ाया, अब मिलेंगे ₹1,500 प्रति माह

मुख्यमंत्री माझी ने कृषि ओवरसियरों का यात्रा भत्ता बढ़ाया, अब मिलेंगे ₹1,500 प्रति माह

भुवनेश्वर,  फील्ड स्तर पर कार्यरत कृषि कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को कृषि ओवरसियरों के मासिक यात्रा भत्ते में उल्लेखनीय वृद्धि को मंजूरी दी। अब उन्हें ₹450 की जगह ₹1,500 प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
इस फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स ‘ (पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “कृषि ओवरसियरों को हर महीने कम से कम 20 दिन फील्ड में यात्रा करनी होती है। मुख्यमंत्री ने उनका मासिक यात्रा भत्ता ₹450 से बढ़ाकर ₹1,500 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह निर्णय उन्हें नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण के लिए प्रोत्साहित करेगा और किसानों को अधिक प्रभावी ढंग से सेवाएं देने में मदद करेगा।”
बताया गया है कि कृषि ओवरसियरों का यात्रा भत्ता पहले ₹300 था, जिसे 2023 में बढ़ाकर ₹450 किया गया था। हालांकि, अन्य सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में संशोधन होने के बावजूद इसमें और कोई वृद्धि नहीं हुई थी। अब की गई यह वृद्धि उस अंतर को दूर करने और अधिकारियों की क्षेत्रीय सक्रियता को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 1,257 कृषि पर्यवेक्षक कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 1,567 है।
ये अधिकारी कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन, किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान करने और जमीनी स्तर पर सेवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस भत्ते में वृद्धि से उनकी कार्यक्षमता और उत्साह दोनों में वृद्धि होगी।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर: बीजेडी नेता राजा चक्र का फार्महाउस जब्त

 7.4 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप भुवनेश्वर/केन्दुझर। आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *