Home / Odisha / होटल में निजी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

होटल में निजी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत

  • पुरुष मित्र हिरासत में

भुवनेश्वर। राजधानी के जगामरा क्षेत्र स्थित एक होटल में बुधवार रात एक युवती की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नयागढ़ निवासी सोनाली महापात्र के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनाली महापात्र एक निजी बैंक में कार्यरत थी। घटना बुधवार देर रात की है। होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजधानी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में सोनाली के साथ होटल में मौजूद पुरुष मित्र विभूति प्रतिहारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

होटल में दिनभर साथ रहे, रात में हुआ विवाद

होटल स्टाफ के अनुसार, दोनों सुबह से ही होटल में थे और पूरा दिन वहीं साथ बिताया। रात करीब 11 बजे उनके बीच जोरदार बहस होने लगी, जिसकी आवाजें दूसरे कमरों में ठहरे मेहमानों और होटल स्टाफ ने भी सुनीं। माहौल बिगड़ता देख अन्य मेहमानों और स्टाफ ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया, जिसके बाद वे अपने कमरे में लौट गए।

छत से गिरने की घटना बनी मौत का कारण

थोड़ी देर बाद दोनों होटल की छत पर गए। वहां क्या हुआ, इसकी कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है क्योंकि होटल की छत पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। कुछ समय बाद सोनाली छत से नीचे गिर गईं। होटल के कर्मचारी और मेहमान तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोनाली की मौत हो चुकी थी।

आत्महत्या या हत्या?

विभूति प्रतिहारी का कहना है कि छत पर उनके बीच किसी निजी विषय को लेकर फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद सोनाली ने कथित रूप से छत से छलांग लगा दी। हालांकि, सोनाली की मां ने इस दावे पर संदेह जताया है।

मां ने जताई हत्या की आशंका

मृतका की मां ने कहा कि उसका दोस्त मुझे फोन कर बोला कि आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। जब मैंने कारण पूछा तो उसने कहा कि झगड़ा होने पर वह नीचे पानी लेने गया था, तभी सोनाली छत से कूद गई, लेकिन मैं नहीं मानती कि मेरी बेटी आत्महत्या कर सकती है। वह पढ़ी-लिखी और समझदार थी, कभी ऐसा कदम नहीं उठाती।

पुलिस जुटी जांच में

मामले पर एसीपी जोन-5 तापस प्रधान ने कहा कि हमने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं ताकि झगड़े की वजह और बातचीत की जांच की जा सके। अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद हम उनसे औपचारिक पूछताछ शुरू करेंगे। पुलिस फिलहाल हर पहलू की जांच कर रही है, और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या साजिश के तहत हत्या। होटल की छत पर सीसीटीवी न होना जांच में बड़ी बाधा बन रहा है। जांच के नतीजे ही मौत की असली वजह को स्पष्ट कर पाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …