Home / Odisha / मुन्ना खान के इस्तीफे पर सियासी अटकलें तेज

मुन्ना खान के इस्तीफे पर सियासी अटकलें तेज

  • बीजद अध्यक्ष को जाकर अपना इस्तीफा सौंपा

  • आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है पुष्टि, चर्चाएं तेज

भुवनेश्वर। वरिष्ठ बीजद नेता मुन्ना खान के बीजद के अल्पसंख्यक सेल (दक्षिण क्षेत्र) के समन्वयक पद से इस्तीफा देने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, खान ने बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक के निवास ‘नवीन निवास’ जाकर अपना इस्तीफा सौंपा है।

मुन्ना खान बीजद अल्पसंख्यक सेल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, जिसे पांच मई को अल्पसंख्यक समुदायों के बीच पार्टी के विस्तार को मजबूत करने के लिए गठित किया गया था। उनके इस्तीफे की खबर ऐसे समय आई है जब यह सेल अभी-अभी गठित हुई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयास लगने लगे हैं।

इस अल्पसंख्यक सेल के संयोजक वरिष्ठ नेता दिलीप तिर्की हैं। हालांकि मुन्ना खान के इस्तीफे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुए हैं और न ही उन्होंने या पार्टी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका यह कदम हाल ही में हुए वक्फ़ मतदान विवाद से जुड़ा हो सकता है।

वक्फ पर सस्मित पात्र के मतदान से नाराज

मुन्ना खान ने हाल ही में पार्टी सांसद सस्मित पात्र पर वक्फ बिल के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाया था, जो कि पार्टी की आधिकारिक नीति के खिलाफ था। उन्होंने कहा था कि नवीन पटनायक ने हमें बिल के खिलाफ वोट करने के लिए कहा था। दोहरे मानक सहन नहीं किए जाएंगे। जो भाजपा में जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं, लेकिन बीजद में रहकर अलग काम न करें।

बाद में, बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राज्यसभा में पार्टी की ‘विवादित’ स्थिति की जांच कराने का आश्वासन दिया था। हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई की खबर नहीं आई है।

पार्टी के अंदरूनी मतभेद

मुन्ना खान के इस्तीफे की खबर आने के बाद राजनीतिक विश्लेषक इस विवाद को पार्टी के अंदरूनी मतभेद और अल्पसंख्यक समुदाय में असंतोष के रूप में देख रहे हैं। अभी तक इस मामले पर बीजद या मुन्ना खान की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share this news

About desk

Check Also

तालचेर के युवक की हत्या के रहस्य पर्दा उठा

प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद हादसे का रूप देने की हुई थी कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *