Home / Odisha / कटक में राज्यपाल ने तिरंगा बाइक रैली को दिखायी हरी झंडी

कटक में राज्यपाल ने तिरंगा बाइक रैली को दिखायी हरी झंडी

कटक। ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कुंभमपटी ने गुरुवार को कटक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य तिरंगा बाइक रैली ‘पराक्रम शोभायात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण को सम्मानित करने हेतु किया गया था।
यह रैली नेताजी स्मारक के पास से शुरू हुई और इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, ओडीआरएएफ और एनडीआरएफ की टीमें, अग्निशमन सेवा कर्मी, शिक्षक, छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं और बुद्धिजीवी एक साथ आकर देश के सैनिकों की बहादुरी को नमन करने के लिए एकजुट हुए।
हाथों में गर्व से तिरंगा थामे, रैली के प्रतिभागियों ने पूरे शहर का भ्रमण किया और अंतिम पड़ाव स्वराज आश्रम पर रैली का समापन हुआ।
रैली के शुभारंभ से पूर्व राज्यपाल डॉ. कुंभमपटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें कटक नगर निगम के महापौर श्री सुभाष चंद्र सिंह, राजस्व मंडल आयुक्त (मध्य संभाग) श्री बी. परमेश्वरन, कटक जिलाधिकारी श्री दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे, डीसीपी श्री खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव और नगर आयुक्त श्री अनम चरण पात्र प्रमुख रूप से शामिल थे।

यह शोभायात्रा न केवल सैन्य सफलता का उत्सव थी, बल्कि देशभक्ति, एकता और हमारे सैनिकों के प्रति आभार प्रकट करने का जीवंत प्रतीक भी बनी।

Share this news

About desk

Check Also

तालचेर के युवक की हत्या के रहस्य पर्दा उठा

प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद हादसे का रूप देने की हुई थी कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *