Home / Odisha / ‘तिरंगा यात्रा’ में दिखा अनुशासन और देशभक्ति का संगम

‘तिरंगा यात्रा’ में दिखा अनुशासन और देशभक्ति का संगम

  • मुख्यमंत्री ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली से दिया सकारात्मक संदेश

  •  शिक्षा मंत्री चला रहे थे बाइक

भुवनेश्वर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ में अनुशासन और देशभक्ति का संगम देखने को मिला। इस राज्यस्तरीय बाइक रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कलिंग स्टेडियम से किया। यह रैली भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और अनुशासन को समर्पित थी, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

रैली की सबसे खास बात रही उसमें दिखाई दी अनुशासन की मिसाल। जहां आमतौर पर राजनीतिक रैलियों में हेलमेट जैसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी होती है, वहीं इस रैली ने एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। बाइक पर सवार सभी प्रतिभागियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहन रखा था, जिससे सड़क सुरक्षा का संदेश भी प्रसारित हुआ।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी खुद भी पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने भी हेलमेट पहन रखा था। उनकी मोटरसाइकिल चला रहे थे राज्य के शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास और सतर्कता के साथ बाइक चलाई। मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक बनी, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ गई।

रैली में विभिन्न जिलों से आए युवा बाइक सवारों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए पूरे शहर में देशभक्ति के नारों और तिरंगे झंडों के साथ मार्च किया। यह दृश्य न केवल रोमांचकारी था, बल्कि यह यह भी दर्शाता है कि किस प्रकार अनुशासित नागरिक जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं।

शोभा यात्रा के माध्यम से यह संदेश साफ तौर पर दिया गया कि देशभक्ति केवल नारों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसके साथ सामाजिक उत्तरदायित्व और अनुशासन भी जुड़ा होना चाहिए। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की सादगी, जागरूकता और नियमों के पालन ने रैली को अनुकरणीय बना दिया।

Share this news

About desk

Check Also

तिरंगे की छांव में ओडिशा हुआ एकजुट

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली रैली बनी एकता का प्रतीक वीरता के रंग में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *