Home / Odisha / ओडिशा के पारादीप पोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी

ओडिशा के पारादीप पोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी

  • 21 पाकिस्तानी क्रू मेंबर के साथ पहुंचा कार्गो जहाज

भुवनेश्वर। ओडिशा के पारादीप पोर्ट पर एक हांगकांग-ध्वजवाहक व्यापारी जहाज ‘एमटी सिरन-II’ के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस जहाज पर कुल 25 क्रू मेंबर सवार हैं, जिनमें से 21 पाकिस्तानी नागरिक हैं। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरीन पुलिस, सीआईएसएफ (सीआईएसएफ), कस्टम्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जहाज और उसके चालक दल की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

क्रूड ऑयल लेकर आया जहाज

सूत्रों के अनुसार, यह जहाज आज सुबह पारादीप पोर्ट के सिंगल प्वाइंट मूरिंग टर्मिनल पर पहुंचा। जहाज पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के लिए 1,96,580 मीट्रिक टन कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) लदा हुआ है। यह जहाज दक्षिण कोरिया से सिंगापुर होते हुए पारादीप पहुंचा है।

पाकिस्तानी क्रू के चलते सतर्कता बढ़ी

पारादीप इमिग्रेशन विभाग ने जहाज पर मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी मिलते ही मरीन पुलिस, सीआईएसएफ, कस्टम्स और पोर्ट प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद से ही जहाज की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जब तक जहाज से पूरा माल नहीं उतर जाता, तब तक वह लंगर डाले रहेगा और किसी भी पाकिस्तानी क्रू सदस्य को जहाज से बाहर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद समुद्री निगरानी और कड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और हाल ही में एक पाकिस्तानी राजनयिक के जासूसी गतिविधियों में पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में यह सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के साथ समुद्री आवागमन पर पहले से ही कई पाबंदियां लगा रखी हैं, जिसके तहत ऐसे जहाजों की बारीकी से निगरानी अनिवार्य है।

पोर्ट पर नहीं लगाया गया जहाज

चूंकि जहाज अत्यंत ज्वलनशील क्रूड ऑयल लेकर आया है, इसे पारादीप पोर्ट पर नहीं लगाया गया है, बल्कि एसपीएम पर ही लंगर डाला गया है। वहां से स्थानीय नावों की मदद से तेल की ढुलाई की जा रही है। सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी पाकिस्तानी क्रू सदस्य चोरी-छिपे जहाज से बाहर न निकल पाए और कोई भी आपत्तिजनक या जासूसी गतिविधि न हो।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …