-
दो अन्य की हालत गंभीर
-
अनुगूल में पिता-पुत्र की मौत, दो घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। अनुगूल और झारसुगुड़ा जिलों में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक पिता और पुत्र शामिल हैं, जो खेत में काम कर रहे थे।
एक घटना अनुगूल जिले के किशोरनगर ब्लॉक के नकाची पंचायत अंतर्गत ताकबा गांव में दोपहर बाद हुई। जानकारी के अनुसार बलिखामन गांव के निवासी प्रफुल्ल माझी (53) और उनका बेटा प्रवीण माझी (22), ताकबा गांव के बिरंची सेठी (31) और रानीभुइं गांव के अरुण बेहरा (58) सहित कुल सात मजदूर खेत में काम कर रहे थे।
इस दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज आंधी-बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। चार मजदूर पास के एक आम के पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही सभी चारों लोग बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद अरुण बेहरा को होश आया और उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई।
गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को किशोरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रफुल्ल माझी और उनके बेटे प्रवीण माझी को मृत घोषित कर दिया। बिरंची सेठी और अरुण बेहरा की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक अन्य घटना में झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर थाना क्षेत्र के तरकसपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्रशासन ने जताया शोक, दी जाएगी सहायता
प्रशासन ने घटनाओं पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।