-
भीषण गर्मी के बीच पिछड़े क्षेत्र में 10 शीतल पेय मशीन दान
-
लोगों को जल्द समर्पित करेंगे उप-मुख्यमंत्री केवी.सिंहदेव
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के शिव कुमार अग्रवाल परिवार ने आज ना सिर्फ भुवनेश्वर बल्कि पूरे प्रदेश में सेवा संस्कार की मिशाल पेश कर रहा है। भुवनेश्वर से लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गरीब लोगों को शीतल शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए एक मिशन के तहत इस परिवार ने एक मुहिम शुरू की है। पहले राजधानी भुवनेश्वर की बस्तियों में, तो अब प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए आवश्यकता के अनुसार शीतल पेयजल मशीन लगाने का प्रयास शुरू किया है।
इसी के तहत मंगलवार को बलांगीर जिले के पाटनागड़ में मारवाड़ी युवा मंच के बैनर के तहत स्व.भंवर लाल अग्रवाल- स्व.विमला देवी अग्रवाल की याद में परिवार की तरफ से 10 वाटर शीतल पेय मशीन दान की गई, जिसका जल्द ही प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री कनक वर्द्धन सिंहदेव उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पाटनागड़ की शाखा ने दी है।
शाखा ने कहा है कि कैंसर जांच एवं जागरूकता के राष्ट्रीय संयोजक साकेत अग्रवाल ने उक्त मशीन को दान कर दी है और जल्द ही उप-मुख्यमंत्री इसे जनता को समर्पित करेंगे।
पाटनागड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय युवा मंच के पदाधिकारियों के साथ प्रांतीय मायुम अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और बालेश्वर से मोहित पोद्दार के साथ-साथ स्थानीय युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहकर साकेत अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा की गई इस सेवा कार्य के लिए प्रशंसा किए और उन्हें इस नेक कार्य के लिए मंच की तरफ से सम्मानित किए।
पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने युवा साथियों को मंच के सेवा भाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और कहा कि हम सभी को मिलकर सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करना है। युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि हमें मंच की कमान संभाले अभी कुछ ही दिन हुए हैं, परन्तु इस बीच हमारी पूरी टीम ने सेवा के कई कार्य हाथ में लिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने दो वर्ष के कार्यकाल में 40 आर्टिफिशियल लिम्ब कैंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से अभी तक 11 आर्टिफिशियल लिम्ब कैंप 11 शहरों में लगाए जा चुके हैं, जिसके तहत लगभग 600 लोगों ने लाभ उठाया है। दो वर्ष के कार्यकाल में 70 वाटर कुलर प्रांत में लगाने का निर्णय लिए हैं।आज का यह कार्यक्रम सभी के सहयोग सफल रहा र आगामी दिनों में इसी तरह के कार्यक्रम प्रदेशभर में जारी रहेंगे।