Home / Odisha / सांसद अपराजिता षड़ंगी ने की उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन की तारीफ

सांसद अपराजिता षड़ंगी ने की उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन की तारीफ

  •  जरूरतमों के बीच अपने हाथों से बांटी राहत सामग्री

  •  लोगों से जरूरतमंदों की सेवा करने का किया आह्वान

  •  राशन कार्ड बनवाने का दिया आश्वासन

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षड़ंगी ने लाकडाउन के शुरू से ही जरूरतमंदों की सेवा कर रहे समाजसेवी उमेश खंडेलवाल की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान लोगों से आह्वान किया कि अपने आसपास के जरूरमंदों की मदद करें. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन की ओर से लोगों की तीन महीने से लगातार सेवा की जा रही है. सांसद षड़ंगी ने पटिया में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण भी किया. उन्होंने बड़े उत्साह के साथ जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री अपने हाथों से वितरित किया. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको राशन कार्ड दिलाने में मदद करेंगी.
लगभग इस दौरान 400 जरूरत परिवारों को सूखा खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाने के उपाय भी बताये गये. लोगों को सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने के फायदे भी बताये गये.

राहत सामग्री के साथ-साथ जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी प्रदान किया गया. उमेश खंडेलवाल ने कहा कि सांसद की मौजदूगी से सबका उत्साह बढ़ा है. उन्होंने सांसद को समय देने के लिए दिल से आभार जताया. उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख से भी अधिक लोगों को पका हुआ भोजन और सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा चुका है. इस आयोजन में टीम के सदस्य रोहित खेमका, प्रकाश पुष्टि, प्रशांत महापात्र तथा
साथ ही यूथ फार एक्शन के संयोजक देवाशीष नायक, राजेन्द्र नायक, निर्मल पंडा, सूरज बेहरा ने अपना सहयोग प्रदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …

One comment

  1. Parveen Solanki

    Insaan banna aasan hai, lekin ek achcha insaan banna bhout mushil hai. LEKIN APP UN CHAND ACHCHE INSAANO ME SE HAI JO KHUD KI PARWAAH NA KRKE SABKI PARWAAH KRTE HAI. Ishwar appki bhout lambi umar aur bhout sari safaltaaye de. Har Har Mahadev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *