-
काडाम ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भुवनेश्वर– कांग्रेस विधायक दल नेता एवं पोट्टांगी विधायक राम चंद्र काडाम ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से अपील की है कि वे हालिया आतंकवादी हमले और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए ओडिशा विधानसभा का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाएं।
10 मई को लिखे गए पत्र में, जिसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया, काडाम ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम जैसे गंभीर मुद्दों पर तत्काल विचार-विमर्श की आवश्यकता को रेखांकित किया।
काडाम ने पत्र में लिखा कि वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आवश्यक है कि हमारे जनप्रतिनिधि एक विशेष सत्र में एकत्र होकर चर्चा करें और राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा के प्रति ओडिशा की अडिग प्रतिबद्धता को दोहराएं।
उन्होंने आगे कहा कि इन मुद्दों पर मंथन कर राज्य की ओर से एक सशक्त संदेश दिया जाना चाहिए।
काडाम की यह मांग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील के अनुरूप है।