-
आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ जांच शुरू
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के सेलारू गांव में सोमवार रात एक पारिवारिक विवाद के चलते तीन ओड़िया लोगों की उनके साले द्वारा हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना एक पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान हुई जब आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि आरोपी साले ने गुस्से में आकर तीनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतकों में दो ओडिशा के चित्रकोण्डा के निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति नवरंगपुर जिले का बताया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ओडिशा से यह परिवार आंध्र प्रदेश अपने एक रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने पहुंचा था। वहीं, पारिवारिक विवाद के चलते उनका साले से झगड़ा हो गया, जो इस दर्दनाक घटना में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही आंध्र प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लंबे समय से सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध रहे हैं, ऐसे में यह घटना दोनों राज्यों के लोगों को गहरे सदमे में डालने वाली है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
