-
पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे ओडिशा में
-
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागवत का स्वागत
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार शाम भुवनेश्वर पहुंचे। वह ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे संगठनात्मक बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।
बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने किया। हालांकि उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार वे विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेंगे और कई बंद कमरे में
आयोजित होने वाली बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
आरएसएस के एक नेता ने बताया कि मोहन भागवत कटक के गतिराउतपाटना स्थित संघ शिक्षा वर्ग (प्रशिक्षण शिविर) में ही रुकेंगे और शिविर परिसर के बाहर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
बताया गया है कि अपने प्रवास के दौरान भागवत तीन बार स्वयंसेवकों को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही, वे ओडिशा में संघ की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोहों की तैयारियों को लेकर रणनीति भी तय करेंगे। भागवत 16 मई को ओडिशा से रवाना होंगे।