-
शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश को अपनाने का आह्वान
भुवनेश्वर। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। दोनों नेताओं ने भगवान बुद्ध के आदर्शों को जीवन में अपनाने और एक शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध द्वारा प्रदर्शित सत्य, शांति और अहिंसा का मार्ग न केवल विश्व में शांति की स्थापना करे, बल्कि सभी के जीवन में सुख और समृद्धि से भर दे। उन्होंने लोगों से भगवान बुद्ध के आदर्शों को अपनाकर समरस समाज के निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया।
वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। आज का दिन न केवल भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का स्मरण दिवस है, बल्कि यह दिन हमें जीवन में सत्य, अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन यह सिखाता है कि जब मन शांत हो, वाणी मधुर हो और कर्म पवित्र हों, तभी समाज में सच्ची शांति और समरसता संभव है। उन्होंने इस अवसर पर सभी के कल्याण की प्रार्थना की।