Home / Odisha / शादी के रिसेप्शन में पहुंची प्रेमिका, मचा हंगामा

शादी के रिसेप्शन में पहुंची प्रेमिका, मचा हंगामा

  • प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा थाने

  • दूल्हे पर लगाया धोखा देने का आरोप

  • पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में रविवार रात एक शादी समारोह उस समय हंगामे का केंद्र बन गया, जब एक युवती अचानक रिसेप्शन स्थल पर पहुंच गई और मंच पर खड़े दूल्हे पर उसे धोखा देने और शादी का झूठा वादा करने का गंभीर आरोप लगाया। यह घटना धौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लोकप्रिय विवाह मंडप में हुई, जहां सैकड़ों मेहमान नवविवाहित जोड़े को बधाई देने पहुंचे थे।

युवती ने दावा किया कि दूल्हा कभी उसका प्रेमी था और उसने वर्षों तक संबंध बनाए रखने के बाद उससे विवाह का वादा किया था। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने आपस में विवाह की निजी प्रतिज्ञा भी की थी, जिसे उनके कुछ परिचित भी जानते थे। लेकिन अचानक युवक ने संपर्क तोड़ दिया और चुपचाप किसी और से शादी कर ली।

पुलिस की मौजूदगी में युवती मंच पर पहुंची

पुलिस की मौजूदगी में युवती ने रिसेप्शन के बीच ही मंच पर पहुंचकर दूल्हे का सार्वजनिक रूप से सामना किया। इस घटना से मौके पर मौजूद मेहमानों, दुल्हन के परिवार और अन्य लोगों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हस्तक्षेप किया और युवक को मंच से नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया।

शिकायत पर जांच शुरू

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती ने लिंगराज थाने और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवक पर भावनात्मक शोषण, शादी का झूठा वादा करने और शारीरिक संबंध बनाकर धोखा देने के आरोप लगे हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने शादी से पहले युवक से संपर्क करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उसने पुलिस की मदद ली और रिसेप्शन में पहुंच गई।

फोन रिकॉर्ड और चैट की हो रही जांच

पुलिस अब युवती और युवक के बीच फोन रिकॉर्ड, निजी बातचीत और संभावित गवाहों के आधार पर संबंध की सच्चाई और अवधि की जांच कर रही है।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर युवती के आरोप सही साबित होते हैं तो यह मामला गंभीर धाराओं के तहत आ सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं—कुछ लोगों ने युवती के समय-चयन पर सवाल उठाए हैं तो कईयों ने प्रेम में धोखा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस या युवती की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, दूल्हे का परिवार इस घटना के बाद सदमे और शर्मिंदगी में बताया जा रहा है और मीडिया से बात करने से बच रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *