-
एयरलाइंस री-शेड्यूलिंग कर सकती हैं अपनी उड़ानें
भुवनेश्वर। भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र बंद किए गए देश के 32 एयरपोर्टों को सोमवार को फिर से खोल दिया गया है। इनमें भुवनेश्वर का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है। एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने पुष्टि करते हुए कहा कि एयरपोर्ट अब पूरी तरह चालू है और उड़ान संचालन बहाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिनों में नियमित हवाई सेवाएं भी सामान्य हो जाएंगी।
निदेशक प्रधान ने बताया कि आज हमें एयरपोर्ट रीओपनिंग की अधिसूचना प्राप्त हुई है। इसका अर्थ है कि एयरपोर्ट अब संचालन के लिए तैयार हैं। अब एयरलाइंस को अपनी उड़ानें री-शेड्यूल करनी होंगी और यात्री अपनी यात्रा योजना दोबारा बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार का शेड्यूल लगभग समाप्त हो चुका है, ऐसे में एयरलाइंस मंगलवार से चरणबद्ध रूप में सेवाएं शुरू कर सकती हैं।
बिना शुल्क के रीबुकिंग की सुविधा
भुवनेश्वर एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी मिली है कि कई एयरलाइंस ने रीबुकिंग पर किसी भी प्रकार का पेनाल्टी चार्ज नहीं लिया है। निदेशक ने बताया कि यह यात्रियों के लिए सहानुभूतिपूर्ण कदम है और इससे उन्हें सुविधा होगी।
एयरलाइंस से संपर्क कर बनाएं नई योजना
प्रसन्न प्रधान ने यात्रियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा पुनर्निर्धारित करने से पहले संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। सीटों की उपलब्धता और उड़ान समय की पुष्टि कर ही यात्रा की योजना बनाएं।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी खुले रहेंगे गेट
निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि हवाईअड्डा घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी पूरी तरह खुला रहेगा।
स्थानीय यात्रियों में दिखा संतोष
भुवनेश्वर और आसपास के इलाकों के हवाई यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। सोमवार शाम एयरपोर्ट पर यात्रियों की हलचल भी सामान्य दिखी और लोगों में उड़ानों की बहाली को लेकर सकारात्मक माहौल बना।