भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण सुविधा के उद्घाटन पर रक्षा मंत्रालय को बधाई दी है। उन्होंने इसे भारत के रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के साथ-साथ रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा को और गति देगी।
उन्होंने लिखा कि यह मील का पत्थर भारत की रक्षा क्षमताओं को नया बल देगा और रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की हमारी यात्रा को सशक्त बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की भी प्रशंसा की और कहा कि उनका मार्गदर्शन भारत को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर निरंतर अग्रसर है, विशेषकर रक्षा क्षेत्र में।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
