प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
रथयात्रा के आयोजन की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अब तक कुल आठ याचिकाएँ दायर की गई हैं. यह याचिकाएं भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ के समक्ष दायर की गयी हैं, जिसमें आदेश को संशोधित करने का अनुरोध किया गया है. याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया है कि रथयात्रा के संचालन के लिए अन्य स्थानों पर नहीं तो भगवान श्रीजगन्नाथ के निवास स्थल पुरी में कम से कम भक्त विहीन रथयात्रा निकालने की विशेष अनुमति दी जाए.
यह याचिकाएं अफ्ताब हुसैन, जगन्नाथ संस्कृती जन जागरण मंच, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा, दइतापति नियोग, छत्तीसा नियोग के बाद, प्रतिहारी नियोग ने कल अदालत का दरवाजा खटखटाया. दो और याचिकाकर्ताओं, बिजन पाइकराय और संजीव कुमार चिनारा ने आज शीर्ष अदालत का रुख किया है. इस दौरान मांग की है कि जरूरत पड़ने पर पुरी को पूर्ण बंद का आदेश देकर रथयात्रा निकालने की अनुमति प्रदान की जाये.