भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के पोखरीपुट स्थित रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान परिसर में एक नि:शुल्क फिजियोथेरेपी केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र श्रीमद् स्वामी दुर्गेश नंदिनी महाराज के कर-कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया।
यह फिजियोथेरेपी सेवा हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पूरी तरह नि:शुल्क रूप में प्रदान की जाएगी। इस सेवा का संचालन अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एलीना पट्टनायक करेंगी, जिन्होंने बताया कि यह सुविधा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लिए उपलब्ध रहेगी।
फिजियोथेरेपी केंद्र के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के संपादक रमेश चंद्र भद्र ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रस्टी विश्व रंजन शतपथी, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार राउतराय, सक्रिय सदस्य सूर्य नारायण दास और बांछानिधि मल्लिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन और समन्वय इन सभी के सहयोग से संपन्न हुआ।
संस्थान के सचिव ने जानकारी दी कि पोखरीपुट और आसपास के क्षेत्र के सभी इच्छुक नागरिक इस नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।