-
दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद चली गोली, पुलिस जांच में जुटी
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के डमणा चौक के पास स्थित एक बार में उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बार में शराब पीने के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने हथियार निकाल लिए और गोली चला दी। गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी फरार, पुलिस ने जब्त किया खोखा
सूचना मिलते ही चंद्रशेखरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत
बार में हुई इस गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में खुलेआम हथियार कैसे लहराए गए और फायरिंग हुई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
