-
‘योग के माध्यम से मानसिक शांति’ कार्यक्रम का आयोजन किया
कोरापुट।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की 100-दिवसीय काउंटडाउन के अंतर्गत, केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा (सीयूओ) के एकीकृत कृषि एवं प्राकृतिक संसाधन अध्ययन विद्यालय द्वारा 7 मई 2025, बुधवार को स्थायी परिसर, सुनाबेड़ा में ‘योग के माध्यम से मानसिक शांति’ विषयक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीयूओ के कार्यकारी कुलपति प्रो. एन. सी. पंडा ने किया, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में प्रो. पंडा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण योग को वैश्विक स्तर पर मिली पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने आंतरिक शांति और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में योग की भूमिका को रेखांकित किया तथा उच्च शिक्षण संस्थानों को योग दिवस की गतिविधियों में शामिल करने की शिक्षा मंत्रालय की पहल की सराहना की।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण कृषि विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजुश्री सिंह ने दिया और कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। दुग्ध विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय प्रधान ने सभी विशिष्ट अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
योग सत्र का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग, सुनाबेड़ा के प्रमाणित प्रशिक्षकों — इं. अभय साहू, इं. बिस्वरंजन कनुंगो और इं. बेद प्रकाश दास — द्वारा किया गया। इस सत्र में विभिन्न योगासनों का व्याख्यान एवं प्रदर्शन शामिल था, जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. रामेन्द्र कुमार पारही द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. चक्रधर पाधन ने किया।
इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही, जिसमें अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रथिकांत कुंभार तथा शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. भरत कुमार पांडा विशेष रूप से शामिल थे। इस आयोजन का समन्वयन कृषि और दुग्ध विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से किया।