-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा
-
ढेंकानाल, ब्रह्मपुर और बालेश्वर में खुलेंगे अत्याधुनिक आयुष अस्पताल
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य में तीन एकीकृत आयुष अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की। ये अस्पताल ढेंकानाल, ब्रह्मपुर और बालेश्वर जिलों में स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा डॉ अभिन चंद्र होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित छात्र संघ के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन के दौरान की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कॉलेज में एक नई इमरजेंसी यूनिट का शिलान्यास किया और साथ ही होम्योपैथिक अनुसंधान एवं विश्लेषण विभाग की स्थापना की भी घोषणा की, जिससे शोध के क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने एक रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
होम्योपैथी शिक्षा में ओडिशा की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि डॉ अभिन चंद्र होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज विगत 56 वर्षों से ओडिशा में होम्योपैथिक शिक्षा और उपचार का एक मजबूत स्तंभ रहा है। यह न केवल राज्य बल्कि देशभर में होम्योपैथिक शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण में अग्रणी रहा है।
उन्होंने कॉलेज की इस खास पहल की भी सराहना की कि यहां एक होम्योपैथिक दवा निर्माण इकाई संचालित होती है, जो राज्य के विभिन्न अस्पतालों को दवाएं उपलब्ध कराती है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भारत की आयुष अर्थव्यवस्था का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा केवल होम्योपैथी से संचालित होता है। वर्तमान में ओडिशा में चार सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल हैं और 562 सरकारी होम्योपैथिक औषधालय कार्यरत हैं।
स्वास्थ्य बजट में बड़ी हिस्सेदारी
राज्य सरकार ने इस वर्ष स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 23,635 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो राज्य के कुल बजट का 8 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से ओडिशा के एक करोड़ से अधिक लोगों को देशभर के 29,000 सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
केंद्रीय और राज्य सरकार मिलकर बदल रहे स्वास्थ्य परिदृश्य
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने भी भाग लिया और कहा कि होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस चिकित्सा पद्धति को आम जनता तक सरलता से पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में भुवनेश्वर एकाम्र के विधायक बाबू सिंह, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती अश्वथी एस, पद्मश्री डॉ. अशोक महापात्र, मुख्य वक्ता डॉ एलके नंद, कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पांजलि पात्र और छात्र संसद के अध्यक्ष लिपक महापात्र उपस्थित थे। छात्र संसद के महासचिव श्री सौम्य दर्शन स्वाईं ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।