-
सोशल मीडिया पर खुद दी सफाई
भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने अपने लापता होने और खराब स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
हाल ही में कुछ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ओराम दिल्ली से जबलपुर जाते समय गोंडवाना एक्सप्रेस में लापता हो गए थे और तीन घंटे बाद घायल अवस्था में मिले। इन खबरों ने सोशल मीडिया पर खासा हलचल मचा दी थी। लेकिन खुद केंद्रीय मंत्री ने इन सभी दावों को मात्र अफवाह और निराधार करार देते हुए कहा कि मैं अपने मंत्रालय की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहा हूं, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए प्रमुख परियोजनाओं और योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हूं। जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं। सभी से अनुरोध है कि तथ्यों पर ध्यान दें और अफवाहों पर विश्वास न करें।
समीक्षा बैठक की तस्वीरें साझा कर दिया संदेश
अफवाहों को पूरी तरह खारिज करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने अपनी हालिया बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा कि ईएमआरएस, पीएम जनमन एवं डीए जगुआ, आजीविका, छात्रवृत्ति, अनुसंधान एवं मीडिया और अनुसूचित जनजाति कल्याण अनुदान से संबंधित सभी विभागों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
अफवाहों से सावधान रहने की अपील
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि गलत सूचना फैलाने वाले तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लें और भ्रामक खबरों से दूर रहें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
