-
ऑपरेशन सिंदूर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सेना के साहस को किया सलाम
-
कहा- एकजुट है भारत
भुवनेश्वर। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को वीर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि भारत अपनी संप्रभुता पर कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम। आतंक पर हर प्रहार एक संदेश है हम अपनी संप्रभुता को चुनौती देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
माझी ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में सिंदूर सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि त्याग और संकल्प का प्रतीक है, और यही भावना हमारे सैनिकों में भी झलकती है। उन्होंने आगे लिखा कि भारत अब सिर्फ अपने बचाव तक सीमित नहीं है, बल्कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। हम सेना के साहस को नमन करते हैं। हम सेना के साथ हैं। हम सेना की जीत में विश्वास करते हैं। जय हिंद। भारत माता की जय।
सेना को दिल से बधाई – नवीन पटनायक
वहीं, ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी सेना के पराक्रम को सलाम किया है। दिल्ली से जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में सफलता पाई है। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। जय हिंद।