-
वीडियो हुआ वायरल, रिश्वत मांगने का आरोप
-
चालक ने 15,000 की अवैध मांग और मारपीट का आरोप लगाया
-
सीएम के दिशा-निर्देशों की उड़ाई धज्जियां, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
भवानीपाटना। कलाहांडी जिले के भवानीपाटना में एक महिला कांस्टेबल द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। इससे राज्यभर में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वीडियो में कथित रूप से दिखाई दे रही कांस्टेबल की हरकत की लोगों ने तीखी आलोचना की है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग के एक कर्मचारी द्वारा ट्रक को रोका गया और चालक से अवैध वसूली की मांग की गई। जब ट्रक चालक ने पैसे देने से इनकार किया तो कथित तौर पर महिला कांस्टेबल द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। वायरल वीडियो में कांस्टेबल को चालक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
जिस महिला कांस्टेबल पर आरोप लगे हैं, उसकी पहचान बानो बेगम के रूप में की गई है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चालक का आरोप: बार-बार होता है उत्पीड़न
ट्रक चालक इंद्र कुमार यादव ने मीडिया को दिये गये बयान में आरोप लगाया कि महिला कांस्टेबल ने उससे 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी। जब उसने मना किया तो उसे थप्पड़ मारा गया। यादव ने बताया कि भवानीपाटना की ओर पहले भी आने पर उसे अधिकारियों द्वारा इसी तरह परेशान किया गया था, लेकिन सबूत के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
इस बार, चालक और उसका हेल्पर तैयार थे और उन्होंने छुपकर पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर ली, जिससे वीडियो अब सामने आ सका।
पांच दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल हुए पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक महिला कांस्टेबल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा, कांस्टेबल ने भी ट्रक चालक के खिलाफ एक प्रतिवेदन दर्ज कराया है, जिससे पूरे मामले को उलझाने की कोशिश की जा रही है।
ट्रक चालकों की कल्याण योजनाओं पर भी उठे सवाल
ओडिशा सरकार द्वारा ट्रक चालकों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें विश्राम गृहों का निर्माण भी शामिल है, लेकिन इस घटना ने उन योजनाओं के कार्यान्वयन और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जनता में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग
सोशल मीडिया से लेकर आम जनमानस तक, लोग इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों की अनदेखी
यह घटना ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी द्वारा हाल ही में पुलिसकर्मियों को अनुशासन व जनसेवा की नसीहत देने के कुछ ही समय बाद सामने आई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पुलिसकर्मी जनहित में कार्य करें, आम लोगों की सहायता करें और व्यवहार में मर्यादा बनाए रखें, लेकिन यह वायरल वीडियो इन निर्देशों और मुख्यमंत्री की मंशा के ठीक विपरीत प्रतीत होता है।