भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने अल्पसंख्यक सेल का पुनर्गठन किया है। इस क्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व हॉकी स्टार दिलीप तिर्की को अल्पसंख्यक सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है। बीजद की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रिजवाना बेगम को सह-संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद मुजिबुल्ला खान को दक्षिण अंचल, आयूब खान को पश्चिम अंचल और शेख निजामुद्दीन को केन्द्रीय अंचल का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।