-
मनमोहन सामल इसे मानसिक विकृति का परिणाम बताया
भुवनेश्वर। सोशल मीडिया पर चल रहे ‘बायकॉट पुरी टूरिज्म’ ट्रेंड पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इसे मानसिक विकृति का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के नारे दे रहे हैं, वे मानसिक रूप से विकृत हैं। भगवान जगन्नाथ केवल ओडिशा या भारत के नहीं, बल्कि पूरे विश्व के आराध्य हैं। पुरी में स्थित जगन्नाथ धाम का कोई विकल्प नहीं है। इसे कोई नकार नहीं सकता और न ही इससे लोगों का विश्वास डिगाया जा सकता है।
सामल ने स्पष्ट किया कि देश के 140 करोड़ नागरिक भगवान जगन्नाथ में आस्था रखते हैं और पुरी उनके लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में द्वंद्व पैदा करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी मानसिकता से दूर रहना चाहिए और इस प्रकार की टिप्पणियों से बचना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
