-
पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक ने सौंपी नई जिम्मेदारियां
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के लिए नए संयोजकों की नियुक्ति की है। इस संबंध में बीजद की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य को बीजू कृषक जनता दल का संयोजक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ नेता अनंग उदय सिंहदेव को आंचलिक विकास सेल, जबकि पूर्व मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं को सहकारी सेल का संयोजक बनाया गया है।
इसके अलावा, वरिष्ठ नेता बद्री नारायण पात्र को शिक्षा और शिक्षक सेल, रमेशचंद्र च्याउपटनायक को मत्स्यजीवी सेल और मंगला किसान को आदिवासी सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है।
राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय को वरिष्ठ नागरिक सेल, अरुण साहू को ओबीसी सेल, महेश साहू को एससी सेल और अमर पटनायक को आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का संयोजक बनाया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
