भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को छह प्रमुख सांगठनिक जिलों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। राज्य के रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप केशरी देव ने एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिये यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक चंद्र पंडा को भुवनेश्वर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आशीष चक्रवर्ती को केंदुझर जिला इकाई की कमान सौंपी गई है, जबकि प्रद्युम्न त्रिपाठी को राउरकेला इकाई का नेतृत्व सौंपा गया है।
डॉ देवाशीष मरांडी को मयूरभंज-2 इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, रोहित पुजारी और सरोज कुमार मेहर को क्रमशः संबलपुर और बलांगीर जिला इकाइयों का अध्यक्ष बनाया गया है।
उल्लेखीय है कि यह कदम 15 अप्रैल को की गई बीजद की उस पूर्व घोषणा के बाद उठाया गया है, जब पार्टी ने 18 नए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे, जो इसके संगठनात्मक पुनर्गठन का एक महत्वपूर्ण चरण था।
राजनीतिक मामलों की समिति गठित
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने बीजद की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है। यह दस सदस्यीय समिति नवीन पटनायक की अध्यक्षता में गठित की गई है।
बीजू जनता दल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस समिति में नवीन पटनायक अध्यक्ष के रूप में रहेंगे, जबकि विक्रम आरुख, प्रमिला मल्लिक और निरंजन पुजारी सदस्य के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा संजय दासबर्मा, प्रणव प्रकाश दास, सुदाम मार्डी, टुकुनी साहू, सस्मित पात्र और डॉ. संतृप्त मिश्रा भी समिति के सदस्य होंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
