-
कहा-गलती न होती, तो हादसा नहीं होता
भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक शहर के खाननगर इलाके में शनिवार शाम निर्माणाधीन पुल पर हुए हादसे में तीन श्रमिकों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपी जाएगी।
कानून मंत्री ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में कोई गंभीर चूक न होती, तो इस तरह का बड़ा हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कौन जिम्मेदार है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस दुखद घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है।
उन्होंने बताया कि गठित जांच समिति में शामिल अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय उप-जिलाधीश, श्रम विभाग और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
क्रेन में खराबी
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक क्रेन के जरिए तैयार कंक्रीट स्लैब को उठाया जा रहा था। अचानक क्रेन टूट गई और स्लैब नीचे गिर गया, जिससे नीचे मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।
पुलिस का बयान
कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे का कारण क्रेन की तकनीकी खराबी थी। सभी पीड़ित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पूरी सच्चाई आगे की जांच के बाद सामने आएगी।