-
7,464 नए रोजगार सृजित होने की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को आयोजित स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी की बैठक में 3,898.54 करोड़ रुपये के 19 नए निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इन प्रस्तावों से राज्य में 7,464 नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने की।
ये निवेश स्टील, धातु आधारित उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, पर्यटन, वस्त्र एवं परिधान और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। परियोजनाएं 11 जिलों, अनुगूल, बालेश्वर, कटक, ढेंकानाल, गंजाम, जाजपुर, केंदुझर, खुर्दा, कोरापुट, संबलपुर और सुंदरगढ़ में लागू होंगी, जिससे क्षेत्रीय संतुलन और समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
धातु और इस्पात क्षेत्र में बड़ा निवेश
ओडिशा के इस्पात, लोहा एवं फेरो एलॉय सेक्टर को चार बड़े निवेश प्रस्तावों से मजबूती मिलेगी। टाटा स्टील ने अपनी प्रस्तावित क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता को 6.5 एमटीपीए से बढ़ाकर 7.1 एमटीपीए करने के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, जिससे 375 रोजगार सृजित होंगे।
श्री मेटालिक्स लिमिटेड, केंदुझर में अपने एकीकृत इस्पात संयंत्र का विस्तार करते हुए 885 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 950 रोजगार मिलेंगे।
लाल बाबा सीमलेस ट्यूब्स प्रा लि कटक में 200 करोड़ रुपये से प्रेसिजन ट्यूब निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिससे 500 नौकरियां उत्पन्न होंगी।
सुंदरगढ़ में सर्लोन इंडिया लिमिटेड द्वारा 55 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे पुर्जों की इकाई स्थापित की जाएगी, जिससे 1,000 रोजगार सृजित होंगे।
औद्योगिक गैस और खाद्य प्रसंस्करण में तेजी
जाजपुर में लिंडे इंडिया लिमिटेड 425 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक एयर सेपरेशन यूनिट स्थापित करेगी, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 12 लाख मीट्रिक टन होगी। यह इकाई 100 प्रत्यक्ष नौकरियां देगी।
वहीं भुवनेश्वरी फूड्स एंड बेवरेजेस प्रा लि 300 करोड़ रुपये का निवेश कर खुर्दा में एक पेय निर्माण इकाई लगाएगी, जिससे 820 लोगों को रोजगार मिलेगा।
लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रगति
गंजाम में एसीएमई क्लीन एनर्जी प्रा लि द्वारा 366.50 करोड़ रुपये से जेट्टी-लेस फ्लोटिंग टर्मिनल बनाया जाएगा, जो 75 नौकरियों का सृजन करेगा।
खुर्दा में वसंत विहार कंस्ट्रक्शन्स 134.50 करोड़ रुपये की लागत से लॉजिस्टिक्स पार्क बनाएगा, जिससे 296 रोजगार मिलेंगे।
पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में छह परियोजनाएं
पर्यटन क्षेत्र में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जो खुर्दा, गंजाम, अनुगूल और कोरापुट में लागू होंगे। इनमें शामिल हैं- वीरेन्द्र होटल्स (105 करोड़), स्पेकब्री होटल्स (99.86 करोड़), सूर्या ईको रिजॉर्ट (86.73 करोड़), टेस्को होटल्स एंड मॉल्स इंफ्राप्रोजेक्ट्स (80 करोड़), सत्व ओलेओ प्रा. लि. (78 करोड़), टीके इंटरनेशनल लि. (55.50 करोड़)। इन परियोजनाओं से 1,448 से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।
रसायन, प्लास्टिक और कपड़ा क्षेत्र में विस्तार
जय श्री टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बालेश्वर में 61 करोड़ से सिंगल सुपर फॉस्फेट संयंत्र लगाएगी, जिससे 200 रोजगार होंगे।
एचवीजी इंडस्ट्रीज प्रा लि खुर्दा में 55.05 करोड़ रुपये के निवेश से प्लास्टिक और रसायन इकाई स्थापित करेगी, जिससे 206 नौकरियां पैदा होंगी।
कालिंगा इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि संबलपुर में 60 करोड़ रुपये से क्रैश बैरियर्स निर्माण संयंत्र लगाएगी, जिससे 314 नौकरियां मिलेंगी।
श्री जगन्नाथ सप्लाई कंपनी केंदुझर में 51.40 करोड़ रुपये के निवेश से मोलासेस ब्लेंडिंग और वेयरहाउसिंग इकाई लगाएगी, जिससे 110 लोगों को रोजगार मिलेगा।
श्री सिद्धिविनायक टेक्सकलर्स प्रा लि, खुर्दा में 100 करोड़ रुपये से यार्न डाइंग और निट्स फैब्रिक प्रोसेसिंग इकाई लगाएगी, जिससे 1,070 नौकरियां मिलेंगी।
समृद्ध ओडिशा 2036” की ओर मजबूत कदम
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा सरकार “समृद्ध ओडिशा 2036” के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। “उत्कर्ष ओडिशा 2025” की सफलता से राज्य में निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ है। हर नया निवेश केवल पूंजी और तकनीक नहीं लाता, बल्कि रोजगार, क्षेत्रीय विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य को मजबूती देता है। ओडिशा आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए एक प्रमुख औद्योगिक गंतव्य बनकर उभर रहा है।