Home / Odisha / मालकानगिरि के जुड़वां भाइयों ने किया कमाल

मालकानगिरि के जुड़वां भाइयों ने किया कमाल

  • मैट्रिक परीक्षा में समान अंक लाकर बने जिला टॉपर

मालकानगिरि। ओडिशा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार मालकानगिरि जिले से एक अद्भुत उपलब्धि सामने आई है। जुड़वां भाई डैनियल लेंका और डंबरू लेंका ने समान अंक (560) प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव साझा किया है। दोनों ने अलग-अलग विषयों में भिन्न अंक प्राप्त किए, फिर भी उनका कुल स्कोर समान रहा।

इस साल मालकानगिरि जिले का कुल पास प्रतिशत 96.41 रहा और इन दोनों भाइयों ने जिले भर में सबसे अधिक अंक लाकर सभी का ध्यान खींचा है।

संघर्ष और समर्पण की साझा कहानी

दोनों भाई एक ही दिन पैदा हुए, एक ही स्कूल में पढ़े और अब साथ मिलकर एक ही शिखर पर पहुँचे हैं।

डैनियल लेंका ने कहा कि मुझे ए-1 ग्रेड मिला है। यह मेरा सपना था कि मैट्रिक में ए-1 लाऊँ। हमारे माता-पिता और शिक्षकों ने हमेशा हमें प्रेरित किया और आगे बढ़ने की हिम्मत दी।

डंबरू लेंका ने भावुक होकर कहा कि 93.33 प्रतिशत अंक मिले हैं। माता-पिता, परिवार और शिक्षकों की वजह से ही हम यहाँ तक पहुँचे हैं। मैं अपने भाई का भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम हमेशा एक-दूसरे से चर्चा करके पढ़ाई करते थे।

पूरा जिला कर रहा है गर्व महसूस

इन जुड़वां टॉपर्स को जिलेभर से बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं। स्कूल, परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …