Home / Odisha / सीएचएसई ने प्लस-टू परीक्षा परिणामों को लेकर फैली अफवाहों पर लगाई रोक

सीएचएसई ने प्लस-टू परीक्षा परिणामों को लेकर फैली अफवाहों पर लगाई रोक

  • 6 मई की तारीख को बताया फर्जी

  • अधिकारिक तौर पर परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना

भुवनेश्वर। ओडिशा में प्लस-टू (कक्षा 12) परीक्षा परिणामों को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक फर्जी सूचना ने हजारों छात्रों और अभिभावकों में भ्रम और चिंता फैला दी है। इस फर्जी संदेश में दावा किया गया था कि परिणाम 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे।

हालांकि, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई), ओडिशा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि यह संदेश पूरी तरह झूठा और आधारहीन है। परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अब तक परिणाम घोषित करने की कोई तारीख तय नहीं की गई है।

सीएचएसईके एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल हो रहा नोटिस पूरी तरह से गलत है। सीएचएसईने अभी तक परिणाम की घोषणा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है। छात्रों से अनुरोध है कि वे इस प्रकार की अफवाहों से बचें।

मूल्यांकन कार्य पूरा, अंतिम प्रक्रियाएं जारी

प्लस-टू की परीक्षाएं 27 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं। इसके बाद 2 अप्रैल से पूरे राज्य के 1,276 से अधिक केंद्रों में मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था। सीएचएसई सूत्रों के अनुसार, 1 मई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब अंकों के संकलन, क्रॉस-चेकिंग और डिजिटल अपलोडिंग की प्रक्रियाएं चल रही हैं।

परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में संभावित

सीएचएसई के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि परिणाम मई के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि, सटीक तारीख केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ही जारी की जाएगी।

उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी कि अनौपचारिक सोशल मीडिया मैसेज, फॉरवर्ड या वायरल नोटिस पर विश्वास न करें। केवल सीएचएसई द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। उन्होंने छात्रों से अपील की कि आप घबराएं नहीं, अफवाहों से दूर रहें और केवल परिषद की वेबसाइट या विश्वसनीय मीडिया स्रोतों पर ही ध्यान दें।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …