-
इवी चालकों की सुविधा के लिए बैटरी बैकअप केंद्र भी बनेंगे
-
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री केवी सिंहदेव ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा के उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री केवी सिंहदेव ने कहा है कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं तेजी से विकसित कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब हर पेट्रोल पंप, बाजार और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि लोगों को अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ईवी अपनाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, क्योंकि सरकार हर जिले में मल्टी-बैटरी बैकअप केंद्र भी शुरू करेगी, जहां जरूरत पड़ने पर बैटरियों को बदला या चार्ज किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर चार्जिंग सुविधा होगी। सरकार ने स्पष्ट किया कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता और तकनीकी तैयारी पूरी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईवी अपनाने को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है। हमारा उद्देश्य है कि लोग आसानी से ईवी अपनाएं और उन्हें कोई असुविधा न हो।