-
राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने बैंकों को दिया निर्देश
-
कहा-टारगेट नहीं, हर खाताधारक को योजना से जोड़ें
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर को सिर्फ लक्ष्य (टारगेट) पूरा करने की औपचारिकता नहीं निभानी चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बैंक खाताधारक को केंद्र सरकार की बीमा योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले, खासकर प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) जैसे सुरक्षा कवच।
राज्यपाल आज शनिवार को राजभवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। वह पत्रकारों द्वारा ओडिशा में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। हालांकि उन्होंने सीधे जवाब न देते हुए पत्रकारों से उल्टा सवाल पूछा कि कितने पत्रकार केंद्र सरकार की बीमा योजना से जुड़े हैं। इसके बाद उन्होंने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि बैंक योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू करने की जगह सिर्फ टार्गेट निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है आप सभी लोग इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि बैंकों को चाहिए की सभी खाताधारकों को केंद्र सरकार की बीमा और अन्य लाभदायक योजनाओं के साथ जोड़ें।
उन्होंने कहा कि देश की आम जनता के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, उनका लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना सबसे ज़रूरी है। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे केवल फॉर्म भर कर लक्ष्य की पूर्ति कर लेने की मानसिकता से बाहर आएं और यह सुनिश्चित करें कि हर खाताधारक को योजनाओं की जानकारी, सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलें।
उन्होंने विशेष रूप से ‘प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देती है, जो देश के गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए संजीवनी समान है। इसकी प्रीमियम 20 रुपये है।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि बैंकों को चाहिए कि वे समय-समय पर खाताधारकों से संवाद स्थापित करें और उन्हें व्यक्तिगत रूप से योजनाओं के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवा अब केवल आर्थिक लेनदेन तक सीमित नहीं है, यह सामाजिक उत्तरदायित्व का भी एक हिस्सा बन चुकी है।