-
साल में 300 दिन मिलती है सूर्य की रोशनी — राज्यपाल
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की असीम संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत को भगवान भास्कर का विशेष आशीर्वाद मिला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जहां जर्मनी में साल भर में केवल 100 दिन ही धूप मिलती है, वहीं भारत को 300 दिनों तक सूर्य का प्रकाश मिलता है। यह भारत के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व का अवसर है।
राज्यपाल ने यह भी जानकारी दी कि राजभवन परिसर में 7 इलेक्ट्रिक दोपहिया और 4 ई-कारें उपयोग में लाई जा रही हैं, जो हरित ऊर्जा की दिशा में एक ठोस कदम है।
राज्यपाल ने कहा कि हमने राजभवन को अक्षय ऊर्जा से संचालित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है और यह पहल पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण बनेगी। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम लोगों और अधिकारियों से अपील की कि वे ईवी वाहनों और सौर ऊर्जा को अपनाकर पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
