-
आईएमडी ने जारी की नारंगी और पीली चेतावनी
भुवनेश्वर। ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक कालबैसाखी की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि, तेज हवाएं और भारी वर्षा की घटनाएं 6 मई तक देखने को मिल सकती हैं। इसको लेकर विभाग ने नारंगी और पीली चेतावनी जारी की है।
अगले 24 घंटे के दौरान मयूरभंज, बालेश्वर और गजपति में 50-60 किमी की रफ्तार से हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। ढेंकानाल, अनुगूल, जाजपुर, भद्रक और केंद्रापड़ा में पीली चेतावनी जारी की गयी है।
4 मई को को कोरापुट, मालकानगिरि, रायगड़ा, गजपति, मयूरभंज, केंदुझर, बालेश्वर और भद्रक में 40-50 किमी प्रति घंटे की हवाएं चल सकती हैं।
5 मई को को बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, मयूरभंज, केंदुझर, ढेंकानाल, कंधमाल, रायगड़ा, कोरापुट और मालकानगिरि में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
तेज हवाओं के कारण होगा नुकसान
आईएमडी ने यह भी कहा है कि तेज हवाओं के कारण फसलें, केले के पेड़, कमजोर घरों, झोपड़ियों और ढीले ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है। खासकर मयूरभंज, गजपति, गंजाम, केंदुझर, बालेश्वर, सुंदरगढ़, भद्रक और जाजपुर में खतरे की आशंका है।
लोगों के लिए सलाह जारी
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर नजर रखें और आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। किसानों को ओलावृष्टि से बचाव के लिए हेल नेट्स का उपयोग करने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक दिन के तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
