Home / Odisha / भुवनेश्वर मेट्रो अब पहुंचेगी कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज तक

भुवनेश्वर मेट्रो अब पहुंचेगी कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज तक

  • विस्तार के लिए नया डीपीआर तैयार

  • राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

  • केंद्र सरकार भी करेगी आर्थिक सहयोग

  • मेट्रो रूट में त्रिसुलिया से आगे नेताजी बस टर्मिनल और एससीबी अस्पताल तक विस्तार

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना को अब कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एससीबी) तक विस्तारित किया जाएगा। गुरुवार को गृह निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि परियोजना के लिए नया विस्तारित डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

पहले यह परियोजना केवल भुवनेश्वर एयरपोर्ट से त्रिसुलिया तक ही प्रस्तावित थी। अब इसमें बदलाव करते हुए कटक के नेताजी बस टर्मिनल होते हुए एससीबी मेडिकल कॉलेज तक मेट्रो लाइन को जोड़ा जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सिर्फ त्रिसुलिया तक मेट्रो ले जाने से यात्रियों को कोई खास लाभ नहीं होता। इसलिए अब इसे कटक शहर से जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री सीधे बस स्टैंड और अस्पताल तक पहुंच सकें।

बन रही है नई डीपीआर, बनी उच्च स्तरीय समिति

इस विस्तार की संभाव्यता जांचने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है, जिसमें प्रमुख सचिव, प्रशासनिक अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। उनकी सिफारिशों के आधार पर नया विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार किया जा रहा है।

अब केंद्र भी देगा सहयोग

पहले 26 किलोमीटर की मेट्रो लाइन (20 स्टेशनों सहित) की अनुमानित लागत 6,255 करोड़ रुपये थी, जो पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने बताया है कि केंद्र सरकार भी आर्थिक सहयोग देगी।

मंत्री महापात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन माझी की सरकार इस परियोजना को समय पर और सही ढंग से पूरा करने के लिए संकल्पित है।

परियोजना की समय-सीमा

मेट्रो परियोजना की शुरुआत 20 नवंबर, 2023 को की गई थी और 2027 तक प्रथम चरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, विस्तार की वजह से नई समयसीमा जल्द घोषित की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा बरसी

भक्तचरण दास राज्यवासियों से बिना शर्त माफ़ी माँगें: अनिल विश्वाल कहा-आतंकवादियों को बचाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *