भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत के महान संत रामानुजाचार्य जी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के महान संत, समाज-सुधारक और अद्वितीय दार्शनिक श्री रामानुजाचार्य जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन करता हूं। श्री रामानुजाचार्य जी ने भक्ति मार्ग को सरल और सभी के लिए सुलभ बनाने के साथ ही समाज में व्याप्त भेदभाव की दीवारों को भी तोड़ा। उनकी शिक्षाएं केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का भी माध्यम बनीं। उन्होंने लाखों लोगों को भक्ति, सच्चाई और सेवा का मार्ग दिखाया। आज भी उनके सिद्धांत, समानता, भाईचारा और न्याय, समाज के लिए प्रकाश पुंज हैं।
