भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आदि शंकराचार्य की जयंती पर उन्हें नमन किया है। प्रधान ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि सनातन धर्म के प्राणधार, अद्वैत वेदांत के प्रणेता, महान दार्शनिक एवं परम विद्वान आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आदि शंकराचार्य जी ने न केवल भारतीय दर्शन को एक नई दिशा दी, बल्कि समस्त भारतवर्ष में चार पीठों की स्थापना कर सनातन धर्म की अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित रखा। उनका ‘अहं ब्रह्मास्मि’ का उद्घोष सम्पूर्ण मानव जाति को आत्मबोध एवं ब्रह्मज्ञान की ओर प्रेरित करता है। आइए, आज उनके सिद्धांतों और शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन में सच्चे अर्थों में अध्यात्म और धर्म का मार्ग अपनाएं।