-
मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी विरोध नहीं किया
भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा ब्लॉक के छेड़का गांव में एक शादी की बारात में जीवित कोबरा सांपों के साथ किया गया ‘नागिन डांस’ इन दिनों चर्चा में है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और वन विभाग ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारात के दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में कुछ लोग, जिसमें ट्रांसजेंडर्स भी शामिल थे, तीन जीवित कोबरा सांपों को हाथ में लिए हुए संगीत की धुन पर नाचते हुए नजर आए। यह नजारा बिल्कुल फिल्मी ‘नागिन डांस’ जैसा था। हैरानी की बात यह रही कि इस खतरनाक और अवैध हरकत के बावजूद मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी विरोध नहीं किया।
वन विभाग की देरी से हुई कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीनों कोबरा सांपों को जब्त कर लिया। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और सवाल उठ रहे हैं।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
भद्रक के डीएफओ सौभाग्य साहू ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। तीन सांपों को जब्त कर लिया गया है। जो लोग सांपों को पकड़कर डांस कर रहे थे, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1982 के तहत गंभीर अपराध है।
वन्यजीव विशेषज्ञों ने जताई चिंता
विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार जीवित सांपों का सार्वजनिक मनोरंजन के लिए उपयोग करना भारतीय कानूनों का उल्लंघन है और इससे न केवल सांपों को खतरा होता है, बल्कि इंसानों की जान को भी जोखिम रहता है।