-
पहले दिन 117 जमाकर्ताओं को मिले 2.80 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बैंक वर्ष 2015 में कुप्रबंधन के कारण बंद हो गया था। सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन में आयोजित एक समारोह में इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने 9 जमाकर्ताओं को खुद चेक सौंपे और पहले दिन कुल 117 जमाकर्ताओं को 2.80 करोड़ रुपये लौटाए गए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
अन्य बैंकों के जमाकर्ताओं को भी मिलेगा धन
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ढेंकानाल, छत्रपुर, आस्का और भंजनगर के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के जमाकर्ताओं को भी जल्द ही उनकी जमा राशि लौटाई जाएगी। इन चार बैंकों के 17,859 जमाकर्ताओं को 6 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लौटाई जानी है।
पहले चरण में 2,709 छोटे जमाकर्ताओं को उनकी राशि लौटाई गई
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 2,709 छोटे जमाकर्ताओं को उनकी राशि लौटाई गई थी, जिनके खातों में 1 लाख रुपये से कम जमा थे। अब सरकार ने 1 लाख रुपये से अधिक जमा रखने वाले जमाकर्ताओं को राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
