-
जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। आगामी गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए ओडिशा का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आमजन के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी कर रहा है। विभाग द्वारा न केवल स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि जनजागरूकता पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग के निर्देशानुसार, गर्मी के दौरान संभावित संकट को देखते हुए जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गर्मी से उत्पन्न स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए त्वरित उपायों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
सभी सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश
डॉ मिश्र ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए इन्ट्रावेनस फ्लुइड्स, ओआरएस, आवश्यक दवाएं, एयर कूलर या वातानुकूलित कक्ष और पावर बैकअप जैसी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी 30 जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्याप्त बेड की व्यवस्था करने और इलाज की सभी सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीनीस्तर तक स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना
जमीनीस्तर तक स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना भी शुरू की गई है, ताकि वे स्थानीय स्तर पर तेजी से और प्रभावी तरीके से गर्मी जनित रोगों से निपट सकें। खनन क्षेत्रों जैसे अत्यधिक गर्म इलाकों में अतिरिक्त संसाधनों और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।
जनजागरूकता फैलाने के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार अभियान तेज
राज्यभर में जनजागरूकता फैलाने के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार अभियान को तेज किया गया है। इसमें आमजन को गर्मी से बचाव के व्यावहारिक सुझाव दिए जाएंगे।
डॉ मिश्र ने कहा कि हम गर्मी की लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्वास्थ्यकर्मी, जिला प्रशासन और जनता के सामूहिक प्रयास से हम समय पर चिकित्सा सहायता, जागरूकता और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस बैठक में डॉ बसंत प्रधान (नोडल अधिकारी – हीट स्ट्रोक), डॉ अशोक पाइकराय (राज्य सर्विलांस अधिकारी), डॉ. शेफाली मलिक और डॉ. प्रतिभा प्रधान (अतिरिक्त निदेशिकाएं) समेत सभी जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।