-
पुरानी कॉल डिटेल्स खंगाल रही है क्राइम ब्रांच की टीम
-
नव दास की हत्या से पहले गोपाल दास ने किनसे की थी बातचीत?
भुवनेश्वर। ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की सनसनीखेज हत्या के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच तेज कर दी है। आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी गोपाल दास की पुरानी कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या से पहले उसने किन-किन लोगों से बातचीत की थी।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीके मल्लिक ने बताया कि हत्या से ठीक पहले और उससे कुछ दिन पहले गोपाल दास ने कई लोगों से फोन पर बातचीत की थी। अब इन सभी लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। मलिक ने कहा कि जिन-जिन लोगों से गोपाल ने बात की थी, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या के पीछे कोई बाहरी प्रभाव या साजिश तो नहीं थी।
क्राइम ब्रांच टीम पहुंची ब्रह्मपुर
जांच को आगे बढ़ाने के लिए 23 अप्रैल से क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्रह्मपुर में तैनात है। इस टीम ने अब तक गोपाल के बेटे और भाई सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की है।
इसके अलावा, झारसुगुड़ा में गोपाल के भाई के होटल में काम करने वाले रसोइए से भी पूछताछ की गई है, क्योंकि माना जा रहा है कि उसे गोपाल की हालिया गतिविधियों की अहम जानकारी हो सकती है।
बीके मल्लिक ने बताया कि हमने आरोपी गोपाल दास की कॉल डिटेल्स जुटाई हैं। पहले ही उनके बड़े भाई से पूछताछ की जा चुकी है और उनका बयान दर्ज किया गया है। होटल के कुक से भी पूछताछ हुई है। अब आरोपी के भतीजे समेत कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।”
बैद्यनाथपुर थाना बना जांच का केंद्र
फिलहाल जांच टीम बैद्यनाथपुर थाने में जांच को आगे बढ़ा रही है, जो इस केस की जांच का प्रमुख केंद्र बन गया है।
क्या कॉल डिटेल्स से खुलेंगे राज?
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, गोपाल दास की कॉल डिटेल्स में कई अहम सुराग मिल सकते हैं। इससे यह साफ हो सकता है कि वह अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे कोई और ताकतें भी थीं। टीम हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटनाक्रम को दोबारा समझने की कोशिश कर रही है।
राज्य भर को झकझोर देने वाली मंत्री नव दास की हत्या को लेकर अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूतों के आधार पर जल्द ही सच्चाई पूरी तरह सामने आ सकेगी।