-
रोजाना उमड़ रही है भारी भीड़
भुवनेश्वर। जनता मैदान में आयोजित क्रेडाई ओडिशा होम एंड डेकोर एक्सपो 2025 शहर का सबसे चर्चित और भीड़भाड़ वाला आयोजन बनकर उभरा है। 20 से 29 अप्रैल तक चलने वाले इस नौ दिवसीय मेगा एक्सपो में रियल एस्टेट, गृह सज्जा, निर्माण सामग्री और आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी देखने को मिल रही है।
हर दिन हजारों की संख्या में लोग इस एक्सपो का रुख कर रहे हैं। आम नागरिकों के साथ-साथ गणमान्य अतिथि भी लगातार इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। बुधवार देर शाम ओडिशा सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र और भुवनेश्वर उत्तर के पूर्व विधायक प्रियतर्षी मिश्र एक्सपो में पहुंचे और इस विविधतापूर्ण आयोजन की प्रशंसा की। एक्सपो में प्रमुख उपस्थिति दर्ज कराने वालों में क्रेडाई ओडिशा के चेयरमैन डीएस त्रिपाठी, वाइस चेयरमैन विनय कृष्ण दास, प्रेसिडेंट स्वदेश कुमार राउतराय वाइस प्रेसिडेंट उमेश खंडेलवाल, सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शेख मैराजुल हक, पूर्व विधायक मोहम्मद मुकिम सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया।
“2036 तक सभी के लिए आवास” का संकल्प
क्रेडाई ओडिशा के प्रेसिडेंट स्वदेश कुमार राउतराय ने इस अवसर पर राज्य सरकार के ‘विकसित ओडिशा’ दृष्टिकोण के अनुरूप “2036 तक सबके लिए आवास” के लक्ष्य को दोहराया।
एक ही छत के नीचे सभी समाधान
एक्सपो में टॉप बिल्डर्स, वित्तीय संस्थान, निर्माण सामग्री निर्माता, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल कंपनियां, इंटीरियर डिजाइनर और सैनिटरी ब्रांड्स भाग ले रहे हैं। यह आयोजन गृहस्वामियों, निवेशकों, आर्किटेक्ट्स और डिजाइन प्रेमियों के लिए स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी, टिकाऊ समाधान और भविष्य की जीवनशैली उत्पादों की खोज का सुनहरा मंच बना है।
विशेष आकर्षण: संवाद, पैनल चर्चा और ट्रेंड सेशन
उत्पाद प्रदर्शन के साथ-साथ विशेषज्ञ पैनल, संवाद सत्र और शहरी जीवन, इंटीरियर ट्रेंड्स तथा आवास समाधान जैसे विषयों पर चर्चा भी एक्सपो की खासियत है। क्रेडाई ओडिशा होम एंड डेकोर एक्सपो 2025 नवाचार, प्रेरणा और संभावनाओं का संगम बनकर भुवनेश्वरवासियों को एक बेहतरीन अनुभव दे रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
