-
धूमावती कॉलोनी में चल रही थी अवैध यूनिट
-
प्रीमियम ब्रांड की नकली लेबल व सामग्री जब्त
कटक। कटक जिले के चौद्वार इलाके में आबकारी विभाग ने गुरुवार को एक नकली विदेशी शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया। धूमावती कॉलोनी वार्ड नंबर 9 में छापेमारी कर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री, नकली लेबल और स्टिकर जब्त किए हैं, जो देश-विदेश की प्रीमियम ब्रांड्स की हूबहू नकल थे।
सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने मौके से शराब बनाने की मशीनें, विभिन्न रसायन, खाली बोतलें, ढक्कन और नामी ब्रांड्स के नकली लेबल बरामद किए हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह अवैध फैक्ट्री एक किराए के मकान में चलाई जा रही थी, जिसका संचालन बिहार निवासी एक युवक जय शुभम कर रहा था। फिलहाल जय शुभम फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
बढ़ रही है नकली शराब की चुनौती
यह घटना राज्य में बढ़ती नकली शराब की समस्या की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में नुआपड़ा जिले के बोदेन क्षेत्र में भी आबकारी विभाग ने नकली विदेशी शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आबकारी विभाग ने कहा है कि नकली शराब के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।