-
मुख्यमंत्री ने किया ‘प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग डैशबोर्ड’ का शुभारंभ
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज लोक सेवा भवन में लोक निर्माण विभाग के ‘प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग डैशबोर्ड’ का शुभारंभ किया। इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब राज्य की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा और कार्यान्वयन की दक्षता भी बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि पहले जो निगरानी प्रणाली थी, उसमें सूचनाएं सही समय पर नहीं मिलती थीं, जिससे प्रगति धीमी होती थी और निर्णय लेने में देरी होती थी।
यह उन्नत जीआईएस डैशबोर्ड सभी प्रमुख परियोजनाओं को कवर करेगा और उनकी अद्यतन स्थिति को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगा। साथ ही, जिला और ब्लॉक स्तर की परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। सैटेलाइट मैप और रोड नेटवर्क के माध्यम से परियोजनाओं के सटीक लोकेशन की पहचान भी की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आर्थिक पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
डैशबोर्ड में शामिल “इश्यू ट्रैकर” सुविधा से भूमि अधिग्रहण, वन भूमि समस्या और अतिक्रमण जैसी जटिलताओं की भी सटीक निगरानी संभव होगी।
लाइव प्रोजेक्ट ट्रैकिंग, वित्तीय निगरानी, आपातकालीन अलर्ट सिस्टम और कार्य निष्पादन निरीक्षण जैसी सुविधाओं से योजनाओं पर तेज़ी से और सटीक निर्णय लिए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में इस डैशबोर्ड को और अधिक व्यापक बनाया जाएगा ताकि अन्य विभाग भी इसका उपयोग कर सकें। इससे ओडिशा की आधारभूत परियोजना प्रणाली और अधिक सशक्त होगी और समृद्ध ओडिशा के निर्माण की दिशा में राज्य तेजी से अग्रसर होगा।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन सहित कई मंत्रीगण उपस्थित थे।
इसके अलावा, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वीर विक्रम यादव और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ सचिव गण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।