-
राज्य सरकार ने की हालात की पुष्टि
-
आंकड़ों में सबसे अधिक मामले संबलपुर जिले से सामने आए
-
राज्य सरकार ने स्थिति पर निगरानी रखते हुए जिलों को सतर्क रहने को कहा
भुवनेश्वर। ओडिशा में भीषण गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी साफ दिखने लगा है। राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक प्रदेशभर में गर्मी से संबंधित 49 बीमारी के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की भी नौबत आई।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक एकत्र किए गए आंकड़ों में सबसे अधिक मामले संबलपुर जिले से सामने आए हैं। रविवार को अकेले संबलपुर से 40 मामले दर्ज किए गए।
देवगढ़ जिले से 6, जबकि खुर्दा, मयूरभंज और केंदुझर से 1-1 मामला सामने आया है।
राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र ने बताया कि 19 अप्रैल को एक व्यक्ति को गर्मी से संबंधित बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अब तक राज्य में किसी भी जिले से गर्मी के कारण मौत या हीट स्ट्रोक से गंभीर भर्ती की कोई सूचना नहीं मिली है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और गर्मी से बचाव के सभी जरूरी उपाय अपनाएं। राज्य सरकार ने स्थिति पर निगरानी रखते हुए जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है।
सरकारी सलाह जारी
– धूप में बाहर निकलने से बचें
– शरीर को हाइड्रेट रखें
– बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें
– दोपहर के समय खुले स्थानों पर कार्य से बचें