-
न एसी, न पहुंच रही पंखे की हवा
-
कक्षा में बैठना किसी सजा से कम नहीं
-
खाने पर भी संकट, दोपहर का भोजन भी हो रहा है खराब
भुवनेश्वर। ओडिशा में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छोटे से लेकर बड़े छात्रों पर साफ दिखने लगा है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने से बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। कई स्कूलों में एसी की सुविधा नहीं है, और पंखे गर्म हवा फेंकने लगे हैं। ऐसे में कक्षा में बैठना किसी सजा से कम नहीं लग रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों से लेकर शहरी इलाके के कई निजी संस्थानों तक, अधिकतर जगहों पर गर्मी से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। छोटे बच्चे अक्सर पसीने से तरबतर होकर पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं। खबर है कि कई क्लासरूम लगे पंखों की हवा भी हर बच्चे तक नहीं पहुंचती, जिससे वे बेचैनी महसूस कर रहे हैं।
टिफीन गर्म होकर होता है खराब
गर्मी का असर सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) और घर से स्कूल ले जाने वाली टिफीन की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। तेज गर्मी के कारण दोपहर तक खाना गर्म होकर खराब हो जाता है या उसकी गंध बदल जाती है, जिससे बच्चे खाना नहीं खा पाते। कई स्कूलों में बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत भी की है।
अभिभावक चिंतित, प्रशासन से की गई मांग
अभिभावकों ने गर्मी को देखते हुए सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों में कूलर या एसी की व्यवस्था करने को लेकर पुख़्ता कदम उठाने की मांग की है।
शिक्षकों की भी दिक्कत
गर्मी से सिर्फ छात्र ही नहीं, शिक्षक भी प्रभावित हो रहे हैं। कक्षा में घंटों खड़े होकर पढ़ाना और बच्चों को संभालना कठिन होता जा रहा है। इस बीच गर्मी लगातार बढ़ रही है और राहत के आसार फिलहाल नहीं हैं।